लंदन की एक अदालत ने एक बार फिर भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की ओर से दायर ज़मानत याचिका की अर्जी पर बुधवार को ब्रिटेन में सुनवाई हुई. इससे पहले अदालत चार बार नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर चुकी है.
चीफ़ मजिस्ट्रेट की अदालत में नीरव मोदी के वकील ने ज़मानत के लिए 4 मिलियन पाउंड की पेशकश की.
इस पर क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के वकील ने कहा कि मोदी अब मुचलके के रूप में 4 मिलियन पाउंड की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन नीरव नोदी ने इस धनराशि का स्रोत नहीं बताया है.
नीरव मोदी ने कहा कि 12 घंटे के लिए सुरक्षा कर्मी रखने के लिए तैयार हैं साथ ही सुरक्षा टैग भी पहनने को तैयार हैं.
सरकारी वकील ने कहा कि ये काफ़ी नहीं है, नीरव मोदी 12 घंटे के लिए नज़रबंदी की बात नहीं कर रहे हैं इसका मतलब ये है कि वो बाहर जा सकते हैं और सुरक्षा कर्मी के जाने के बाद वो भाग सकते हैं फिर जो चाहे वो कर सकते हैं.
नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाक़े से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया था. वह करीब 7 महीने से लंदन की वांड्सवर्थ जेल में हैं.
लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ वॉरेंट जारी किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था.
मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से क़रीब 13 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर न चुकाने के आरोप हैं. इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला भी माना जाता है.
भारत ने ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग भी की है. नीरव मोदी 2018 से ब्रिटेन में हैं.
2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया.
इस घोटाले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी ऐमी, उनके भाई निशाल, और रिश्तेदार मेहुल चोकसी मुख्य अभियुक्त हैं.
बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साज़िश रची और बैंक को नुकसान पहुंचाया.
पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनके साथियों के ख़िलाफ़ शिकायद दर्ज कराई. इस शिकायत में उन पर 280 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया था.
14 फ़रवरी को आंतरिक जांच पूरी होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस फ़र्ज़ीवाड़े की जानकारी दी.
ये भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला था. इस मामले में नीरव मोदी और चोकसी अभियुक्त हैं.
No comments:
Post a Comment